Breaking News

कोरोना को मात देने वाले पुलिसकर्मियों में वृद्धि

मुंबई , देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना वायरस राज्य पुलिस के लिए दिनों दिन घातक सिद्ध हो रहा है लेकिन अब राहत की बात यह है कि कोरोना को मात देने वाले पुलिसकर्मियों की दर 87 फीसदी को पार कर गयी है।

पिछले 24 घंटों में 144 और पुलिसकर्मियों के इसकी चपेट में आने के बाद संक्रमितों की संख्या रविवार को बढ़कर 24,023 हो गयी है। महाराष्ट्र पुलिस की तरफ से जारी आंकड़ों में पिछले 24 घंटों में किसी अन्य पुलिसकर्मी की मौत नहीं हुयी और कोरोना के चलते अपनी जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या 250 पर ही बनी हुयी है।

महाराष्ट्र में वर्तमान में 2,743 पुलिसकर्मी कोरोना से पीड़ित हैं जिनमें 325 अधिकारी शामिल हैं। सभी मरीजों का विभिन्न अस्पतालों एवं कोविड केंद्रों में उपचार किया जा रहा है।

कोरोना से अब तक 21,030 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं जिनमें 2275 अधिकारी शामिल हैं। कोरोना को हराने वाले पुलिसकर्मियों की दर बढ़कर 87.54 प्रतिशत हो गयी जो शनिवार को 87.40 फीसदी थी।

गौरतलब है कि कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 2765 कम होकर 2,58,548 रह गये हैं जबकि 278 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 37,758 हो गयी है। इस दौरान 16,835 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 11,34,555 हो गयी।