Breaking News

मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोना के 333 नए मामले, नौ की मौत

औरंगाबाद.,महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (काेविड-19) के 333 नये मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसी अवधि में इस संक्रमण से नौ मरीजों की मौत हुयी है। सभी जिला मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आठों जिलों में से बीड इस वायरस से सर्वाधिक प्रभावित हुआ है। यहां इस दौरान संक्रमण के 95 नये मामले सामने आये और पांच मरीजों की मौत हो गयी। इसके बाद परभणी 25 नये मामले तथा दो की मौत, औरंगाबाद 72 मामले तथा एक की मौत, नांदेड 34 नये मामले तथा एक की मौत, लातूर, जालना, उस्मानाबाद और हिंगोली में क्रमश: 36, 35, 25 और नये मामले सामने आये हैं।

इस दौरान राज्य भर से 3791 नए संक्रमित मामले और 46 लोगों की मौत की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 17.26 लाख तक पहुंच गयी है, जबकि 10169 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की संख्या 15.88 लाख से अधिक हो गयी है और अभी तक 45,435 मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 92,000 मरीजों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों में उपचार किया जा रहा है।