Breaking News

बहुजन समाज पार्टी, गुजरात की सभी लोकसभा सीटों पर, लड़ेगी चुनाव

अहमदाबाद, बहुजन समाज पार्टी गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना रही है। हालांकि पार्टी को राज्य में कुछ खास चुनावी सफलता कभी नहीं मिली है। पार्टी प्रमुख मायावती 17 अप्रैल को यहां रैली को संबोधित करेंगी और राज्य में पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि इससे सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस को कड़ी टक्कर मिलेगी।

गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर 23 अप्रैल को मतदान होगा। फिलहाल राज्य की सभी लोकसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा है।
साल 2014 में बसपा ने 26 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए थे, लेकिन सभी को हार का मुंह देखना पड़ा था। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में बसपा ने 182 में से 138 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे लेकिन मायावती द्वारा रैलियों को संबोधित करने के बाद भी उन्हें एक भी सीट नसीब नहीं हुई थी।

पार्टी को 2017 के चुनाव में 2.02 लाख वोट मिले थे और उसका मत प्रतिशत 0.6 फीसदी था। गुजरात के बसपा अध्यक्ष अशोक चावड़ा ने कहा, ‘‘ बसपा अपने दम पर सभी सीटों पर लड़ेगी। मायावतीजी 17 अप्रैल को एक रैली को संबोधित करेंगी। हमारे पास गुजरात में काफी समर्थन है और हमने हाल में छोटानागपुर में स्थानीय निकाय का चुनाव जीता है।’’