कोलकाता, बीजेपी नेता मनीष शर्मा को 33 लाख कीमत वाले नए नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया है। मनीष शर्मा को एसटीएफ ने 2000 के नए नोटों के साथ रानीगंज कोयला बेल्ट से गिरफ्तार किया है। उसके साथ छह और कोल माफिया को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से सात फायर आर्म, 89 राउंड गोली भी बरामद हुई है।
मनीष ने इसी साल बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ा था। आरोपी नेता की पहचान कोयला माफिया के तौर पर है। मनीष के साथ मौजूद आरोपी डॉन राजेश झा इससे पहले दो बार जून और जुलाई में नकली करंसी और मर्डर के केस में गिरफ्तार हो चुका है।
इसी महीने की शुरुआत में बीजेपी के यूथ विंग के नेता जेवीआर अरुण को तमिलनाडु पुलिस ने गिरफ्तार किया था, और उनके पास 20.55 लाख रुपये के बंडल बरामद हुए थे, जिनका वह स्रोत नहीं बता पाए थे। गिरफ्तार किए गए अरुण वही नेता हैं, जिन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले का जमकर स्वागत किया था और फेसबुक पर लिखा था कि देश के विकास के लिए मैं लाइन में लगने को तैयार हूं।