मुंबई, महानायक अमिताभ बच्चन और टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति एक दूसरे का पर्याय बन गया है। उसी कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर, एक क्षण एेसा भी आया कि महानायक की आंखें भीग गयीं ?
पोस्ट ऑफिस की स्कीम का उठाएं फायदा, लीजिए 8.5% ब्याज दर…..
#Me Too की एक और कड़ी,बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस ने लगाया फिल्म डायरेक्टर पर यौन शोषण का आरोप
कौन बनेगा करोड़पति के हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में दिखाया गया है कि केबीसी का मंच तैयार है, सामने एक महिला प्रतिभागी हॉट सीट पर है. तभी अमिताभ बच्चन को तालियों की गूंज के साथ जन्मदिन की बधाई दी जाती है. जन्मदिन की बधाईयों के बीच एक आवाज गूंजती है. ये आवाज किसी महिला की है, जो कविता गा रही है-
लखनऊ के 550 होनहार छात्रों ने पपीते से DNA अलग कर बनाया गिनीज बुक में रिकॉर्ड
अब मुलायम सिंह के संसदीय क्षेत्र में शिवपाल यादव उतारेंगे अपना प्रत्याशी..
चांदनी पिछले पहर की…
पास में जो सो गई है…”
ये कविता सुनकर केबीसी के मंच पर सन्नाटा छा जाता है, वहीं दूसरी तरफ अमिताभ बच्चन बेहद भावुक हो जाते हैं. सबकी आंखों में एक ही सवाल नजर आता है. सब अमिताभ की ओर देखकर बस पूछना चाहते हैं आखिर किसकी आवाज ने अमिताभ बच्चन की आंखों में आंसू ला दिए. और यह सन्नाटा टूटता है महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज से, उनके मुंह से बस इतना ही निकलता है- “ये मां की आवाज थी.”