पीएम मोदी को मिला भगवान का दर्जा, मंदिर में रखी गई मूर्ति….
October 17, 2018
नई दिल्ली, भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भगवान का दर्जा दिया गया है यहा तक कि उनकी मूर्ति भी मंदिर में रखी गई है .बिहार के एक गांव में कुछ एेसा ही देखने को मिल रहा है जहां रहने वाले लोग पीएम को विकास का देवता मानते हैं. बिहार के कटिहार जिले के आजमनगर प्रखण्ड के एक छोटे से गांव से जुड़ी है जहां तमाम सुविधाओं की कमी से जूझते सिंघारोल गांव के लोगों ने पीएम को भगवान का दर्जा दिया है.
कटिहार जिला मुख्यालय से आजमनगर प्रखण्ड के सुदूर गांव सिंघारोल को अब तक विकास के नाम पर बहुत कुछ नहीं मिला लेकिन बिजली के साथ साथ विकास की अन्य योजनाए गांव को दी गई है जिससे कि लोग बेहद खुश और उत्साहित हैं. इसी लिए गांव के लोगों ने पीएम नरेन्द्र मोदी की मूर्ति बनवाई और अब इसे स्थापित करने के लिए मंदिर बनाने की तैयारी चल रही है.
गांव के एक चौक का नाम भी अब मोदी चौक रख दिया है और बिना किसी राजनितिक प्रतिनिधि की मदद से पीएम की मूर्ति बनाकर स्थाई रूप से मंदिर निर्माण लिए तैयारी शुरू कर दी है. फिलहाल आपसी विचारों के आधार पर गांव के ही बजरंग बलि के मन्दिर में पीएम मोदी की प्रतिमा रखी गई है. गांव के लोग भी मानते हैं कि पीएम का मैजिक लगातार जारी है और वो हमारे लिए किसी भी तौर पर भगवान से कम नहीं. ग्रामीणों को भरोसा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह समाज के आखरी पायदान तक विकास को पहुचाने की कोशिश कर रहे हैं उससे निश्चित तौर पर उनके गांव का भी विकास होगा.