Breaking News

यूपी में कई स्थानों पर बारिश, भीषण गर्मी से राहत

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश में आज अचानक मौसम बदलने से बांदा समेत कई स्थानों पर बारिश होने और पुरवाई हवा के चलते पिछले एक पखवाड़े से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली हैं। राज्य के अनेक हिस्सों में आज आंधी आई। इस दौरान पेड़ और बिजली गिरने से बुलरामपुर और कुशीनगर में एक.एक बच्चों की मृत्यु होने की सूचना है।

एजेंसी से मुफ्त में ले सकते हैं गैस सिलेंडर का रेगुलेटर…

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में बांदा में सबसे अधिक 51 मिमी बारिश हुई । बारिश के बाद वहां का अधिकतम तापमान कल 49 डिग्री से गिरकर बुधवार को 39 डिग्री रहा जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम है। इसके अलावा बहराइच में 13़ 06 मिमी बारिश हुई और वहां का अधिकतम तापमान गिरकर 36़ 01 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से कम है।गोरखपुर में 8़ 02 मिमी बारिश हुई वहां भी तापमान गिरकर 37़ 01 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा कुशीनगरए बलरामपुर और आसपास के क्षेत्र में आंधी के साथ हल्की बारिश होने की सूचना है।

बच्चे की मौत, हाथियों ने किया अंतिम संस्कार, देखे वीडियो…

झांसी में कल अधिकतम तापमान सामान्य से सात अधिक 48 डिग्री था जबकि आज सामान्य से दो कम 39़ 05 डिग्री दर्ज किया गया। वाराणसी ;एपीद्ध में 41़ 02 डिग्रीए वाराणसी;बीएचयूद्ध 41 डिग्री जबकि इलाहाबाद में अधिकतम तापमान गिरकर 40़ 07 डिग्री दर्ज किया गया है। लखनऊ में पुरवाई के चलते गर्मी से रात मिली और यहां का अधिकतम तापमान गिरकर 37़ 07 डिग्री दर्ज किया गया। इटावा राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा जहां अधिकतम तापमान 46़ 00 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया ।

सुराही से बनाएं AC जैसी हवा देने वाला कूलर,जानिए कैसे….

इसके अलावा कानपुर आईएपी में सामान्य से सात कम 35़ 05 और न्यूनतम 21़ 07 डिग्री जबकि कानपुर नगर में अधिकतम 33 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री दर्ज किया गया मुजफ्फरनगर में अधिकतम तापमान 37़ 04 डिग्री और मेरठ में 39़ 02 और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आगरा ;ताज 41़ 06 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे के दौरान राज्य में कुछ इलाकों में आंधी और बूंदाबांदी के आसार है। इसके साथ ही एक दो स्थानों पर गर्म हवा चलने की संभावना है।

भगवान गणेश की मूर्ति से निकला पसीना…

इस नर्स ने 85 मरीजों को जहर का इंजेक्शन देकर सुलाया मौत की नींद

दुनिया को ये एक चिप के बना सकता है दिमागी गुलाम….

प्लेटफॉर्म टिकट से भी कर सकते है ट्रेन में सफर

सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला ऐसा टीवी….

इंडियन ऑयल दे रहा है 12 लाख की कार जीतने का मौका…