ओबीसी सूची में उप श्रेणी बनाने की समिति का कार्यकाल बढ़ा
June 12, 2019
नयी दिल्ली , केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अन्य पिछड़ा वर्ग की केंद्रीय सूची में उप श्रेणी बनाने के लिये गठित समिति का कार्यकाल और दाे महीने बढ़ाने को मंजूरी दे दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। ओबीसी की केंद्रीय सूची में उप श्रेणी बनाने की समिति का कार्यकाल 31 जुलाई तक पूर्व प्रभाव से बढ़ा दिया गया है।
समिति का कार्यकाल 31 मई को समाप्त हो गया था। समिति का कार्यकाल छठीं बार बढाया गया है। समिति का गठन ओबीसी वर्ग को मिलने वाला आरक्षण लाभ केंद्रीय सूची में शामिल सभी समुदायों और जातियों में समान रुप से वितरित करने के लिये किया गया है।