अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टर पूनम यादव आज करेंगी शादी….
June 15, 2019
नई दिल्ली, प्रसिद्ध अंतराष्टीय वेटलिफ्टर खिलाड़ी पूनम यादव आज मिर्ज़ापुर के चील्ह निवासी धर्मराज यादव से शादी करने जा रही हैं. धर्मराज यादव के पैतृक गांव मवैया से बारात आज वाराणसी जाएगी.
बता दें कि पूनम यादव के होने वाले पति धर्मराज सिंह यादव भी डिस्कस थ्रो के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं और इस समय सेना में नौकरी कर रहे हैं. दूल्हे धर्मराज का कहना है कि वो और पूनम एक दूसरे को 2016 से जानते थे और कहा कि हम दोनों ही अच्छे प्लेयर हैं, देश का नाम रोशन किया है तो हमारी जोड़ी भी बढ़िया रहेगी.