आगरा एक्सप्रेस-वे बस दुर्घटना के घायलों से मिले मुख्यमंत्री
July 10, 2019
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के एपेक्स ट्राॅमा सेन्टर पहुंचकर वहां भर्ती यमुना एक्सप्रेस-वे बस दुर्घटना के घायलों का हालचाल लिया और संस्थान के चिकित्सकों को घायलों का समुचित उपचार करने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री ने यमुना एक्सपे्रस.वे बस दुर्घटना के घायल प्रतीक जाखलवाल तथा सुश्री प्रियांशी जाखलवाल के माता.पिता से भेंट की और उनके बच्चों के इलाज में राज्य सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एसजीपीजीआई में भर्ती वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल के स्वास्थ्य लाभ की जानकारी प्राप्त की।
इस मौके पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टण्डन, एसजीपीजीआई के निदेशक प्रो0 राकेश कपूर सहित संस्थान के चिकित्सक उपस्थित थे।गौरतलब है कि आठ जुलाई की तड़के लखनऊ से दिल्ली जा रही राज्य परिवहन निगम की जनरथ एसी बस आगरा के एत्मादपुर इलाके में यमुना एक्सप्रेस-वे पर झरना नाले में गिर गई थी। हादसे में 29 लोगों की मृत्यु हो गई थी और 21 लोग घायल हो गये थे।