21 साल के अंकित ने अपने डांस से दिखाया दम, सोशल मीडिया के बने डांसिंग स्टार
July 18, 2019
नई दिल्ली, एक सपना चौधरी क्या कम थी अब उनके दीवानों ने भी डीजे फ्लोर तोड़ना शुरू कर दिया.आजकल डीजे पर धूम धड़ाका करता हुआ एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमे सपना चौधरी के आंखों के काजल से लेकर लाड पिया की..तक सभी गांनो पर एक लड़का जबरदस्त डांस करता हुआ नजर आ रहा है.
इस युवक के डांस स्किल को कोरियोग्राफी में हो सकता है अलग तरह से मापा जाय लेकिन लोगो की पसंद के पैमाने पर ये डांस न0 1 है.दरअसल इस वायरल वीडियो में डांस कर रहे युवक का नाम अंकित जांगिड़ है. टिकटोक स्टार अंकित डांस में भी माहिर है अब तक अंकित के 4 वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए है और सारे वीडियो ने कई करोड़ व्यूअरशिप का आंकड़ा छू लिया है. टिकटोक पर अंकित के वीडियो की भी खूब सराहना होती है .
21 साल के अंकित जांगिड़ बचपन से हॉबी बतौर डांस करते आ रहे है.6 वी पास कर डांस अकेडमी में दाखिला लेने जा रहे अंकित को जब घरवालों ने पढ़ाई पर ही ध्यान देने की हिदायत दी तब डांस को लेकर इनकी दीवानगी कम हो गयी.लेकिन पारिवारिक कार्यक्रमो में अंकित इसकी कसक भी निकाल लिया करते थे जँहा डीजे फ्लोर पर सबसे पहले उन्ही की एंट्री होती थी और साउंड ऑफ़ होने तक फ्लोर छोड़ने वालो में सबसे आखिरी भी वही होते थे.
वीडियो वायरल होने के बाद अंकित को परिवार मैं बहिन का उत्साह तो मिला है लेकिन परिवार के बाकी लोग अभी भी चाहते है कि अंकित मशहूर होने के बजाय अपनी पढ़ाई खत्म कर अच्छी नौकरी के लिए कोशिश करें.जबकि उनके सोशल मीडिया फैंस की इच्छा कुछ और ही है.टिकटोक पर एक्टिंग वाले वीडियो और डांस वीडियो वायरल होने के बाद अंकित के पास सीरिअल्स के ऑफर भी आना शुरू हो गए है लेकिन अभी पारिवारिक बंदिशों ने उनके पैर रोक लिए है.हालांकि अगर बात बनी तो बहुत जल्द एक टेलीशोप मे अंकित एक बड़ी भूमिका में दिखाई दे सकते है .