Breaking News

लाहौल-स्पीति में पर्यटन गतिविधियों पर लगी रोक,ये है वजह

शिमला,  हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में कोरोना के मामले बढ़ने के मद्देनजर लाहौल-स्पीति में पर्यटन गतिविधियों पर रोक लगा दी है जिसके तहत स्पीति मुख्यालय काजा में होटल और होम स्टे अब 31 मार्च 2021 तक बंद रहेंगे।

जिला उपायुक्त और व्यापार मंडल ने बैठक में यह फैसला लिया है। लाहौल स्पीति में अब तक कोरोना संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो चुकी है और जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 640 हो गई है जिनमें से 414 लोग ठीक हो चुके है और 221 सक्रिय मामले हैं। घाटी में रविवार को आज कोरोना के 16 नये मामले आए।

कुल्लू से लाहौर स्पीति के प्रवेश द्वार अटल रोहतांग टनल के खुलने से लोगों को राहत मिली थी और पर्यटन के द्वार खुले थे। लेकिन कोविड के बढ़ते मामलों ने घाटीवासियों को एक बार फिर निराश कर दिया है। प्रशासन ने 16 से 18 नवम्बर तक तीन दिन के लिए केलांग बाजार भी बंद रखने का एलान किया है। सिस्सू, कोकसर और गोंधला पंचायतों ने पहले ही पर्यटन गतिविधियों पर रोक लगा दी है।