बिहार मे बीजेपी जातीय समीकरण साधने मे उलझी, अब मोदी पर भरोसा..

पटना, बीजेपी के लिए बिहार में चुनाव अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। लेकिन लोकसभा चुनाव मे बिहार मे बीजेपी  जातीय समीकरण साधने मे लगी है। जिन 17 सीटों पर पार्टी राज्य में लड़ रही है, उनमें से अभी तक 5 पर ही मतदान हुआ है।6 मई को पांचवें चरण के लोकसभा चुनाव में सारण, मुजफ्फरपुर और मधुबनी सीटों पर बीजेपी लड़ रही है। इसके साथ ही हाजीपुर और सीतामढ़ी सीटों पर भी मतदान है, जहां एलजेपी और जेडीयू उम्मीदवार मैदान में हैं।

इस मंदिर में पूजा करने से भगवान का आशीर्वाद नहीं श्राप मिलता है…

भूमिहार और ब्राह्मणों को बीजेपी का पारंपरिक रूप से समर्थक माना जाता है। दोनों समुदायों की इन लोकसभा क्षेत्रों में अच्छी-खासी आबादी है। लेकिन भूमिहार और ब्राह्मण बीजेपी से नाराज हैं। बीजेपी द्वारा राजपूत और यादव को ज्यादा टिकट देने की वजह से उनमें नाराजगी देखी जा रही है। बीजेपी ने राजपूतों को पांच सीटें दीं हैं, जो अगड़ी जातियों में सबसे ज्यादा है। वहीं बीजेपी ने यादवों को तीन सीटें दी हैं। यादव और राजपूतों को ज्यादा टिकट देकर बीजेपी ने उन्हें आरजेडी से दूर करने की रणनीति बनाई है।

बीजेपी का ‘नमो अगेन’ सॉन्ग सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल….

मधुबनी में भी 6 मई को मतदान है। यहां बीजेपी ने एक और बागी ब्राह्मण नेता मृत्युंजय झा को उपाध्यक्ष के पद का प्रस्ताव देते हुए राजी कर लिया है। वह निर्दलीय लड़ने की तैयारी में थे। हाजीपुर सुरक्षित सीट है, वहीं जेडीयू इस बात को लेकर फिक्रमंद है कि सीतामढ़ी में अगड़ी जाति का वोट किस तरफ जाता है। यहां से पार्टी ने वैश्य कैंडिडेट उतारा है, ऐसे में अपर कास्ट के पास इलाके से ही आने वाले निर्दलीय कैंडिडेट माधव चौधरी की तरफ जाने का विकल्प है।

सरकार ने उठाया बड़ा कदम, बुर्का-नकाब समेत चेहरा ढकने पर लगाई रोक

अगर कांटे की लड़ाई होती है तो चौधरी को मिलने वाला वोट जेडीयू को बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है। सारण के खैरा इलाके में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी के लिए वोट मांगते हैं तो सबसे पहले बालाकोट एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए अपने संबोधन की शुरुआत करते हैं। वह बताते हैं कि कैसे इससे देशवासियों का मनोबल ऊंचा हुआ।

शराब पीने वालो को लगा बड़ा झटका,अब नहीं पी सकेंगे शराब

अपनी सरकार की उपलब्धियां बताने से पहले वह मोदीसरकार की योजनाओं जैसे उज्ज्वला योजना और आयुष्मान भारत योजना की बात करते हुए कहते हैं कि किस तरह से इससे देश के लोगों को लाभ हुआ है। यादव समुदाय से आने वाले परसा के एक किसान भरत राय कहते हैं, ‘मुद्दाविहीन चुनाव हो रहा है। वोटरों को केवल यह फैसला करना है कि वे नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं या नहीं।

यूपी में नहीं बिकेगी शराब, जारी हुए निर्देश…

जमीनी स्तर पर बीजेपी कार्यकर्ता वोटरों के बीच जाति और वर्ग से ऊपर उठते हुए यह माहौल बनाने में सफल रहे हैं कि उन्हें मोदी और राहुल गांधी में से चुनना है। इसकी वजह से स्थानीय और दूसरे मुद्दे किनारे हो गए हैं और लोकसभा चुनाव मोदी पर राष्ट्रव्यापी जनमत संग्रह में तब्दील हो गया है। ‘ पार्टी को उम्मीद है कि मोदी फैक्टर की वजह से टिकट बंटवारे के दौरान खास तौर पर अगड़ी जाति के वोट बैंक की नाराजगी को दूर करने में मदद मिलेगी।

बैंक में नौकरी का सुनहरा मौका, निकली बंपर वैकंसी..

सेना में निकली बंपर भर्ती, पहली बार भरे जाएंगे ऑनलाइन आवेदन फॉर्म…

इन जंगली गोरिल्लाओं ने अधिकारयों के साथ किया ऐसे काम,देखकर रह जाएंगे हैरान

Flipkart सेल में मिल रहा है इतने हजार रुपये तक का ऑफर…

बीजेपी का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ‘चौकीदार रैप’

Related Articles

Back to top button