Breaking News

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के घर सीबीआई का छापा

बेंगलुरू , केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) के अधिकारियों ने सोमवार को कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार और उनके भाई सांसद डीके सुरेश के आवासों पर छापा मारा आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भ्रष्टाचार से जुड़े आरोपों को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत छापे की कार्रवाई की गयी ।

उन्होंने बताया कि सीबीआई की आठ टीमों ने शहर के पॉश इलाकों में स्थित डीके बंधुओं के आवासों पर एक साथ छापे मारे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के कनकपुरा स्थित आवास पर भी छापा मारा गया और वहां सघन तलाशी ली गयी। कर्नाटक सरकार ने हाल में श्री शिवकुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच की अनुमति दी थी , जिसके बाद सीबीआई ने यह कार्रवाई की।

प्रवर्तन निदेशालय ने राज्य सरकार को कथित तौर पर 8.59 करोड़ रुपये की उस बेहिसाब नकदी की जांच के लिए अनुरोध किया था , जिसे अगस्त 2017 में आयकर अधिकारियों ने नयी दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव इलाके में जब्त किया था।