Breaking News

मुख्यमंत्री योगी और मायावती ने दी लोहड़ी की बधाई

लखनऊ , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती समेत अन्य राजनीतिक हस्तियों ने विशेषकर किसानो को लोहड़ी पर्व की बधाई और शुभकामनायें दी है।

श्री योगी ने बुधवार को ट्वीट किया “ अन्नदाता किसानों के अथक परिश्रम, नई फसल और पालनहार प्रकृति के प्रति आभार व आनंदपूर्ण अभिव्यक्ति के पर्व लोहड़ी की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से कामना है कि यह पर्व आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य लाए और समाज में बंधुत्व की भावना का विकास करे।”

सुश्री मायावती ने ट्वीट किया “ आज लोहड़ी और कल मकर संक्रान्ति व दक्षिण में पोंगल पर्व की पूरे देश में सभी भाईयों एवं बहनों को हार्दिक बधाई व ढेरों शुभकामनाएं। ये पर्व इस वर्ष सबके लिए सुख व समृद्धि लेकर आए, ऐसी मेरी कुदरत से कामना व प्रार्थना।”

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा “ पर्व लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं। लोहड़ी की रोशनी आप सभी के जीवन मे प्रेम, हर्षोल्लास एवं भाईचारा लाये।”