Breaking News

शो के दौरान भारतीय कॉमेड‍ियन की मंच पर हुई मौत….

नई दिल्ली,भारतीय मूल के स्टैंडअप कॉमेड‍ियन मंजूनाथ नायडू की स्टेज पर परफॉर्म करते हुए दुबई में मौत हो गई. र‍िपोर्ट के मुताब‍िक ऑड‍ियंस से फुल हॉल के बीच मंजूनाथ परफार्म कर रहे थे कि तभी हाई लेवल एंग्जाइटी की वजह से उनकी मौत हो गई.

यहां पर कूड़ा-कचरा लाओ, और भरपेट खाना खाओ….

इस होटलों में मटन के नाम पर परोसा जा रहा कुत्तों का मांस…..

 मीडिया में आई एक खबर के अनुसार शुक्रवार को मंजूनाथ नायडू को मंच पर दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उनकी मौत हो गई. खलीज टाइम्स की खबर के अनुसार, पहले उन्होंने बेचैनी की शिकायत की और बगल में रखी बेंच पर बैठ गए उसके बाद वो मंच पर गिर पड़े. वहां बैठे दर्शकों को लगा कि यह भी उनके कॉमेडी का एक हिस्सा है.

2 रुपये जमा करने पर मिलेगी 36,000 रुपये की पेंशन….

मोदी सरकार बेच रही सस्‍ता सोना, कल तक खरीदने का है मौका

कॉमेडियन मंजूनाथ नायडू  का जन्म अबू धाबी में हुआ था लेकिन बाद में वह दुबई में बस गए. अचानक हुए हादसे को लेकर उनके दोस्त और साथी कॉमेडियन मिकदाद दोहदवाला ने बताया, ‘शो में उनका नंबर आखिरी था. वह मंच पर गए और अपनी कहानियों से लोगों को हंसा रहे थे. वो अपने पिता और अपने परिवार के बारे में बात कर रहे थे. फिर उन्होंने एक कहानी सुनाई कि वह कैसे तनाव और बेचैनी से गुजरे. कहानी सुनाने के एक मिनट के भीतर ही वह गिर पड़े.’

गैस सिलेंडर फटने पर कंपनी देती है इतने लाख का मुआवजा….

मोदी सरकार बेच रही है सबसे सस्ता एसी…..

मंजूनाथ  के दोस्त ने बताया कि लोगों को लगा कि यह उनके अभिनय का हिस्सा है. उन्होंने इसे मजाक के तौर पर लिया. दोहदवाला ने बताया कि डॉक्टर उसे बचा नहीं पाए. दोहदवाला ने उनके परिवार को लेकर कहा, ‘उनके माता-पिता का देहान्त हो चुका है और परिवार में केवल एक भाई है. यहां कोई रिश्तेदार नहीं है. कला और हास्य की दुनिया के क्षेत्र से जुड़े सभी लोग उनका परिवार हैं.’

घर के दरवाजे पर चढ़ रहा था ये विशालकाय जानवर, लोग के उड़ गये होश…

इन तीन लोगों ने किया इस जानवर के साथ सामूहिक बलात्कार

बाघों के हमले से दुनिया के सबसे बड़े रिंग मास्टर की मौत…

इस जानवर के दूध से बनता है दुनिया का सबसे महंगा पनीर, ये है कीमत