Breaking News

कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाये सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर देश में घृणा और नफरत फैलाने का आरोप

नयी दिल्ली, कांग्रेस ने अमेरिका के प्रसिद्ध समाचार पत्र में छपे एक लेख का हवाला देते हुए भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए रविवार को आरोप लगाया कि वह फेसबुक और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर देश में घृणा और नफरत फैलाकर अपने राजनीतिक एजेंडे पर काम कर रही है।

कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने यहां विशेष संवाददाता सम्मेलन में इसे गंभीर स्थिति करार दिया और कहा कि मामले की जांच कर देश को तोड़ने की साजिश करने वाले फेसबुक के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि लेख के अनुसार इस अपराध में फेसबुक के भारतीय अधिकारी शामिल हैं और उनकी पहचान कर उनके खिलाफ मुकदमा दायर किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जनरल ने अपने पहले पेज पर छपे इस लेख में कहा है कि भाजपा सोशल मीडिया का अपने हित में बखूबी इस्तेमाल कर देश में घृणा तथा नफरत का माहौल पैदा कर राजनीतिक लाभ अर्जित कर रही है। अखबार ने कहा कि चार अधिकारियों के इसमें शामिल होने की फेसबुक वाच टीम ने पहचान उनको हटाने की सिफारिश की तो फेसबुक के भारतीय शीर्ष अधिकारी ने यह कहते हुए उन्हें हटाने से इनकार कर दिया कि इससे कंपनी का काम प्रभावित होगा।

श्री माकन ने सवाल किया कि फेसबुक और व्हाट्सएप से जुडे इन अधिकारियों ने किस मकसद से नफरत और घृणा का माहौल फैलाने बढ़ाने तथा दंगे भड़काने में मदद कर भाजपा को चुनाव में फायदा पहुंचाने का काम किया है। इसका खुलासा होना चाहिए कि फेसबुक के इन अधिकारियों के भाजपा से क्या रिश्ते हैं।