Breaking News

2,000 रुपये के नोटों को लेकर, केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला

नई दिल्ली, 2,000 रुपये के नोटों को लेकर, सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। यह जानकारी केंद्र सरकार के आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने दी।

2,000 रुपये के नोटों को लेकर, सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुये उसकी छपाई बंद कर दी है। सरकार ने  स्पष्ट किया कि 2,000 रुपये के नोटों को धीरे-धीरे बंद करने के संबंध में कोई फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन बाजार में इस मूल्य के नोट की पर्याप्त उपलब्धता होने के कारण फिलहाल इसकी छपाई नहीं हो रही है।

आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने कहा कि नोटों की छपाई जरूरत के हिसाब से की जा रही है। मूल्य के संदर्भ में कुल मुद्रा का 35 फीसदी 2,000 रुपये के नोट के रूप में प्रचलन में है। उन्होंने कहा, ‘ हमारे पास प्रणाली में जरूरत से अधिक 2,000 रुपये के नोट हैं।

सरकार ने साल 2016 के नवंबर में नोटबंदी लागू की थी, जिसके बाद 1000 और 500 रुपये के नोट को प्रचलन से बाहर कर नया 2,000 रुपये का नोट लांच किया गया था।

आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग का बयान ऐसे समय में सामने आया है, जब इस बात की जोर-शोर से चर्चा की जा रही थी कि सरकार ने 2,000 रुपये के नोटों की छपाई पूरी तरह बंद कर दी है और धीरे-धीरे ये नोट चलन से बाहर हो जाएंगे।