Breaking News

इस साल नहीं होगी दुर्गापूजा और रामलीला की धूम

लखनऊ, वैश्विक महामारी कोविड-19 के मद्देनजर इस साल दुर्गापूजा के सार्वजनिक पांडालों पर रोक लगा दी गयी है वहीं रामलीला मंचन के लिये नये नियम बनाये गये हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना के खतरे को देखते हुए दुर्गा पूजा के सार्वजनिक आयोजन पर रोक रहेगी हालांकि श्रद्धालु अपने घरों में दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित कर पूजन-अर्चन कर सकते हैं। उन्होने कहा कि कोरोना के खतरे के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।

उन्होने कहा कि रामलीलाओं का मंचन प्राचीन परंपरा है। दशकों से परंपरा के अनुसार रामलीलाएं होती आयी है। ऐसे में इस बार परंपरा न टूटे इसलिये रामलीला का मंच नये नियम और शर्तो के साथ होगा। रामलीला के मंचन के दौरान वहां पर सौ से अधिक दर्शक नहीं होंगे। इसके साथ ही कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर रामलीला कमेटियों को फिजिकल डिस्टेसिंग का पालन सख्ती से करना होगा। इस दौरान हर जगह पर सैनेटाइजेशन, मास्क और हाथ धोने के निर्देशों का सख्ती से अनुपालन होगा। न तो कोई जुलूस नहीं निकाला जाएगा और न ही कोई मेला लगेगा।