कूड़ा स्थल अब बन रहा है फूड वेंडिंग जोन

लखनऊ, प्रतिबद्ध 75 जनपद -75 घंटे -750 निकाय अभियान के अंतर्गत मथुरा-वृंदावन नगर निगम ने बृहस्पतिवार को कूडे़ की दृष्टि से संवेदनशील स्थलों को स्वच्छ स्थानों में बदल दिया है।अभियान के अंतर्गत चयनित मथुरा-वृंदावन के २५ स्थलों को स्वच्छ स्थल बनाने के लिए नगर निगम ने प्रशासनिक अधिकारी एवं विभागाध्यक्षों की तैनाती करते हुए विशेष सफाई कराते हुए चूने छिड़काव कराया।

नगर आयुक्त अनुनय झा ने बताया कि इस स्थान  पर फूड वेंडिंग जोन स्थापित किया जाएगा। नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम डलाबघर वाले 24 चयनित स्थलों का सौंदर्यीकरण कराएगा। दीवार पर वॉलपेंटिंग एवं स्थल की मरम्मत करायी जाएगी। विकास बाजार से शुरू किए गए अभियान के दौरान महापौर डॉ. मुकेश आर्य बंधु, नगर आयुक्त अनुनय झा और पार्षद राजेश सिंह पिंटू की मौजूदगी रही।

स्वच्छता एवं जीवीपी मुक्त के दृष्टिगत बीएसए कॉलेज के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। उन्होंने रेहड़ी, ढकेल व्यवसायी से फूड वेंडिंग जोन की स्थापना होने के बाद गंदगी न करने का भी आग्रह किया।