एक्टिंंग गुरू के नाम से मशहूर रोशन तनेजा अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। 87 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है। उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है। बॉलीवुड की कई हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। रोशन तनेजा विद्यालय ऑफ़ एक्टिंग के लिए उन्हें जाना जाता था। हिंदी सिनेमा की हिट फिल्मों के लिए उन्होंने कई एक्टर्स को तैयार किया था
87 वर्षीय रोशन ने हिंदी फिल्म जगत के शबाना आजमी, नसीरुद्दीन शाह, जया बच्चन, अनिल कपूर और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे दिग्गज कलाकारों को अभिनय का ककहरा सिखाया था। हिंदी सिनेमा में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। सितारों को एक्टिंग के गुर सिखाने की वजह से ही उन्हें एक्टिंग गुरू के नाम से जाना जाता था।