Breaking News

इन इलाकों में होगी भारी बारिश,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

हैदराबाद ,आंध्र प्रदेश के उत्तर तटीय क्षेत्र के विजयनगरम और श्रीकाकुलम जिलों के अलग-अलग स्थानों और यानम में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने रविवार को यह चेतावनी जारी की है। विभाग ने अपने बुलेटिन में अगले तीन दिनों में उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और यानम में अलग-अलग स्थानों और अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में बिजली गिरने के साथ गरज के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है।

बुलेटिन में यह भी बताया गया कि अगले पांच दिनों के दौरान तेलंगाना, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश एवं यानम और रायलसीमा के अलग-अलग या फिर कुछ स्थानों में मध्यम बारिश या फिर गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।

बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान दक्षिण पश्चिम मानसून तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में कमजोर पड़ गया है। तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और यानम के अलग-अलग स्थानों में बारिश हुई और इस अवधि के दौरान रायलसीमा में मौसम शुष्क रहा।