Breaking News

यूपी में अवैध बालू खनन रोकने के लिये इस अफसर ने देर रात वेश बदलकर मारा छापा

लखनऊ, यूपी में अवैध बालू खनन रोकने के लिये एक अफसर ने देर रात वेश बदलकर छापा मारा।

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एसडीएम ने अवैध बालू खनन के खिलाफ शनिवार देर रात वेश बदलकर छापा मारा और एक ट्राली अवैध बालू पकड़ी।चालक भाग निकला तो एसडीएम ट्रैक्टर-ट्राली लेकर थाने पहुंच गए। एसडीएम का हुलिया देखकर पुलिसकर्मी भी हक्का-बक्का रह गए।

जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के छोटी गंडक नदी में हो रहे अवैध खनन की शिकायत पर जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने नाराजगी जताई थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम ने थानेदारों को कार्रवाई के लिए सचेत किया था। इसके बावजूद अवैध बालू खनन चल रहा था। शनिवार देर रात रगड़गंज के पास अवैध बालू लदी ट्रैक्टर ट्राली खड़ी होने की सूचना पर हॉफ पैंट व टी शर्ट पहने और हाथ में डंडा लिए एसडीएम मौके पर पहुंच गए।

एसडीएम की गाड़ी देखते ही ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। एसडीएम ने ट्रैक्टर चलाकर बालू लदी गाड़ी को रामकोला थाने पहुंचाया। एसडीएम अरविंद कुमार ने बताया कि अवैध खनन की जानकारी मिली तो तत्काल पहुंचा। कोई चालक नहीं था तो ट्रैक्टर-ट्राली को रामकोला थाने पहुंचा दिया। गाड़ी सीज कराकर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है। अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलता रहेगा।