Breaking News

सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, बलिया की क्रांति पर बनाएंगे फिल्म

लखनऊ, देश की आजादी से पांच साल पहले सन 1942 में 19 अगस्त को चौदह दिनों तक आजाद रहे बलिया की क्रांति पर फिल्म बनाने की घोषणा आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने शनिवार को की। वे बलिया बलिदान दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने आये थे।

आजमगढ़ से सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ‘ ने ‘माई हो ललनवा दे द‘ गीत के जरिए वहां उपस्थित लोगों के अंदर देशभक्ति का उत्साह भर दिया। उन्होंने कहा कि बचपन से बलिया के बागीपन को सुनता आया हूं। असंख्य वीरों में अपनी जान दी थी, तब जाकर हम सबको आजादी मिली है। इसमें बलिया के क्रांतिकारी वीरों का अभूतपूर्व योगदान रहा है।

बलिया की क्रांति पर आधारित फिल्म बनाने की भी बात कही। उन्होंने नौजवानों से आवाह्न करते हुए कहा कि अपनी भाषा कभी नहीं भूलना चाहिए। चाहे लिखें-पढ़ें किसी भी भाषा में, पर अपनी मातृभाषा व स्थानीय भाषा से ज़रूर जुड़ें रहें। सभी स्कूली बच्चों को बेहतर शिक्षा ग्रहण कर जीवन में आगे बढ़ने की भी शुभकामनाएं दी।