Breaking News

मास्क नहीं पहनने वाले लोगों को जेल भेजा जाएगा, होगी कोरोना की जांच

उज्जैन, मध्यप्रदेश के उज्जैन में बढ़ती वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) को देखते हुए मास्क नहीं पहनने वालों को जेल भेजने के साथ उनकी कोरोना की जांच की जाएगी।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार पिछले 2 दिनों में करीब ढाई हजार लोगों को मास्क नहीं पहनने के कारण अस्थाई जेल भेजा गया और आज से अस्थाई जेल में कोरोना की जांच की जाएगी। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर कोरोना स्क्वाड द्वारा मास्क नहीं पहनने वाले लोगों के विरुद्ध न केवल शहर के सभी थाना क्षेत्रों में बल्कि जिले के अन्य स्थानों पर भी बड़े पैमाने पर जेल भेजने के साथ चालान की कार्रवाई की जा रही है। जिले में कल सर्वाधिक 1225 लोगों को मास्क नहीं पहनने के कारण जेल की हवा खानी पड़ी। शहर में 362 उल्लंघनकर्ताओं पर स्पॉट फाइन लगाते हुए राशि वसूली गई।

कलेक्टर सिंह के निर्देश पर अस्थाई जेल में बंद किए गए लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लेना प्रारंभ कर दिए गए हैं। शहर में 300 व्यक्तियों की एंटीजन टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए। इसी तरह की जांच आगे भी की जाती रहेगी।