Breaking News

बुलंदशहर में अब तक 479 कोरोना मरीज हुये स्वस्थ, 21 और संक्रमित मिले

बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शुक्रवार को 21 और लोगों के काेरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 663 हो गई।

एसीएमओ एवं नोडल अधिकारी डॉ रोहतास यादव ने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में खुर्जा और शिकारपुर में 3-3 ककोड़ व औरंगाबाद में 2-2 तथा गुलावटी में कोराना का एक मरीज मिला । शिकारपुर में मिले मरीजों में एक स्वास्थ्य कर्मी शामिल है । उन्होंने बताया की सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया है ।

उन्होंने बताया कि जिले में 633 मरीजो में से अब तक 479 ठीक हो चुके हैं जबकि 22 मरीजों की मौत हो चुकी है । अभी जिले में 162 एक्टिव मरीज है । जिले में कल भी 20 कोरोना संक्रमित मिले थे।
इस बीच जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने आज वालीपुरा स्थिट वी आई आई टी कॉलेज में बने कोविड अस्पताल का औचक निरीक्षण किया । उस समय रिसेप्शन काउंटर पर कोई कर्मचारी नहीं मिला और डॉक्टर भी नदारद मिले । इस वर उन्होंने नाराजगी जताते हुए सीएमओ से डॉक्टर व ड्यूटी कर्मचारी के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं ।