नई दिल्ली, अब एक अमेरिकी रेस्तरां ने खाते वक्त फोन न इस्तेमाल करने वालों को फ्री पिज्जा देने का ऐलान किया है. एक समाचार चैनल न्यूज के अनुसार अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक रेस्तरां ने अपने ग्राहकों को अपने स्मार्टफोन इस्तेमाल के बजाय एक-दूसरे से बात करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है. करी पिज्जा कंपनी ने ‘टॉक टू एवरीवन डिस्काउंट’ के तहत, कम से कम चार लोगों के समूह को मुफ्त पिज्जा की पेशकश की है जो खाते समय अपने स्मार्टफोन इस्तेमाल न करें.
कम से कम चार लोगों का एक समूह रेस्तरां आए तो वह यहां के लॉकर में अपने सेलफोन को लॉक कर सकते हैं. यदि वे अपने फोन का इस्तेमाल किए बिना पूरे खाना खा लें तो वे या तो अपनी अगली ट्रिप पर मुफ्त पिज्जा पा सकते हैं या घर ले जाते हैं. अगर वे चाहें तो पिज्जा को बेघर लोगों को दान कर सकते हैं.’
रेस्तरां के फेसबुक पेज पर जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि – ‘हमारा लक्ष्य परिवारों और दोस्तों को खाने के दौरान फोन का उपयोग बंद करने और एक दूसरे से बात करने को प्रोत्साहित करना है. अगर आप चाहें तो आप अपनी अगली ट्रिप पर फ्री पिज्जा हासिल कर सकते हैं. आप चाहें तो मुफ्त पिज्जा को जरूरतमंदों को दान कर सकते हैं. पिज़्ज़ेरिया ने अपने फेसबुक पेज पर कहा, हम हर मही बेघरों को पिज्ज़ा दान करते हैं, इसलिए हम आपके दान किए गए पिज्जा को कई अन्य लोगों के साथ जोड़ेंगे या आप खुद भी ऐसा कर सकते हैं.