Breaking News

पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार दूसरे दिन बढ़े, जानिये कितने बढ़े दाम

नयी दिल्ली , अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और डॉलर की तुलना में रुपये में मजबूती के बावजूद मंगलवार को देश में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार दूसरे दिन बढ़ाये गये।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से मिली जानकारी के अनुसार, आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 10 पैसे महँगा होकर डेढ़ सप्ताह के उच्चतम स्तर 70.63 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया। डीजल भी सात पैसे महँगा होकर 64.54 रुपये प्रति लीटर बिका।

उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को कच्चा तेल करीब ढाई प्रतिशत सस्ता होकर 58.20 डॉलर प्रति बैरल रह गया। रुपये में लगातार दूसरे दिन तेजी रही। आज यह 12 पैसे मजबूत होकर 70.44 रुपये प्रति डॉलर पर रहा। इसके बाद भी घरेलू बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी दर्ज की गयी।

वाणिज्यिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 10 पैसे और डीजल आठ पैसे महँगा हुआ तथा इनकी कीमत क्रमश  76.25 रुपये और 67.55 रुपये प्रति डॉलर रही। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 09 पैसे बढ़कर 72.71 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल की सात पैसे बढ़कर 66.30 रुपये प्रति लीटर बढ़ी। चेन्नई में पेट्रोल 10 पैसे महँगा होकर 73.29 रुपये और डीजल सात पैसे महँगा होकर 68.14 रुपये प्रति लीटर बिका।