Breaking News

सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक एस पी बालासुब्रमण्यम का निधन, प्रशंसकों में शोक की लहर

चेन्नई ,कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए 51 दिन पहले अस्पताल में भर्ती हुए मशहूर पार्श्व गायक एस पी बालासुब्रमण्यम का शुक्रवार को निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे। कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद पांच अगस्त को उन्हें एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अस्पताल प्रशासन ने यहां मीडिया को श्री बालासुब्रमण्यम के निधन की जानकारी दी। गायक के पुत्र एसपीबी चरण ने कहा कि अपराह्न एक बजे कर चार मिनट पर उनके पिता ने आखिरी सांस ली।
विख्यात गायक वैश्विक महामारी कोविड -19 से पांच अगस्त से जंग लड़ रहे थे। एजीएम हेल्थकेयर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी।

अस्पातल ने कल शाम शाम स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर कहा था कि पिछले 24 घंटे के दौरान श्री बालासुब्रमण्यम की स्थिति तेजी से खराब हुई है और उनकी हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है।वह जीवन रक्षक प्रणाली पर थे। लोकप्रिय गायक के निधन से प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है।