नई दिल्ली, पर्यावरण संरक्षण के लिये भारत मे होगा महा सम्मेलन, दुनिया का सबसे बड़ा अभियान। अहमदाबाद शहर सेव अर्थ मिशन के विशाल कार्यक्रम के स्वागत और चर्चा की मेजबानी के लिये तैयार है, जिसमें टीम और शहर मिलकर पर्यावरण संरक्षण के लिये दुनिया को मजबूत संदेश देंगे।
सेव अर्थ मिशन कार्यक्रम 6 जुलाई 2023 को गुजरात में आयोजित किया जाएगा, जिसमें विश्व के विविध हिस्सों से शामिल होंगे। इस लांच से इनका उद्येश्य यह है कि एक सुपरहीरो की आधिकारिक शुरूआत की जाए जिसे हमारी धरती के रक्षक के समान माना जाता है, यह बात टीम के द्वारा हर्ष से कही गई। यह विषय कॉर्पोरेट दुनिया में लोगों को नयेपन का अहसास और आशाजनक रचनात्मकता, रणनीति और स्पष्टवादिता का वादा करता है। दुनियाभर में अभियानों के माध्यम से धरती के लिये यह सुपरहीरो, विश्व के नागरिक के रूप में उनके व्यवहार, प्रकृति, कर्तव्य, और निष्ठा का दूत बनकर शिक्षा, कल्याण और लोगों के उत्थान में योगदान देगा।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन और सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह, संयुक्त अरब अमीरात के शासक परिवार के शेख माजिद राशिद अल मुअल्ला, और संयुक्त राज्य अमेरिका से इन्फ़लेक्टर के दूरदर्शी संस्थापक और प्रर्वतक श्री डेनिस जी रॉबर्ट्स सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
सेव अर्थ मिशन कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के लिये और सतत अभ्यास को बढावा देने के लिये एक वैश्विक पहल है, जिसने अपार समर्थन हासिल किया है, जिसमें 10 मिलियन से भी ज्यादा लोग सक्रियता के साथ इसका हिस्सा बने हैं। उनका प्रमुख उद्येश्य अगले तीन वर्षों में एक अरब लोगों को इसका हिस्सा बनाना है, जिससे वह 2040 तक शून्य कार्बन भविष्य की दिशा में विश्वव्यापी आंदोलन को बढ़ावा दे पाएंगे।
सेव अर्थ मिशन के वैश्विक संस्थापक श्री संदीप चौधरी ने इस बारे में उत्साहपूर्क कहा कि “16 जुलाई को धरती को बचाने के लिये समर्पित सुपरहीरो हम धरती वासियों के बीच अपनी उपस्थिति के साथ शोभा बढाएगा। सुपरहीरो का स्वागत हमारे सम्मानित मुख्य अतिथि श्री जनरल वी.के.सिंह, शेख माजिद राशिद अल मुअल्ला, और श्री डेनिस जी रॉबर्ट्स द्वारा किया जाएगा। हम बेसब्री से इस कार्यक्रम में सुपरहीरो की पहली उपस्थिति का इंतजार कर रहे हैं।“
संगठन, सेव अर्थ मिशन, कार्बन उत्सर्जन को कम करने और पर्यावरण के अनुकूल और टिकाऊ जीवन शैली को अपनाने और जनजातियों, गांवों, शहरों और इसके लोगों के उत्थान के लिए व्यक्तिगत भागीदारी निभाने वाली महत्वपूर्ण भूमिता पर बल देता है। संगठन सभी को इस महत्वपूर्ण उद्येश्य में शामिल होने के लिये आग्रह करते हुए इस बात पर जोर देकर कहता है कि हमारे लिये कोई और दूसरी दुनिया नहीं है, इसलिये हमें इस धरती को बचाना है।
अहमदाबाद में सेव अर्थ मिशन का शुरूआती कार्यक्रम एक बदल देने वाले अनुभव की बात व करता है। यह कार्यक्रम सुपरहीरो के साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक वैश्विक आंदोलन को प्रेरित करता है। अपने दूरदर्शी नेतृत्व, समर्पित सदस्यों और व्यापक समर्थन के साथ, सेव अर्थ मिशन एक टिकाऊ भविष्य के लिए मंच तैयार कर रहा है जहां हमारी धरती की सुरक्षा मुख्य रूप से केन्द्रित है।
रिपोर्टर-आभा यादव