Breaking News

सुरेश खन्ना ने किया नवनिर्मित कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण

लखनऊ , उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने रविवार को केजीएमयू स्थित नवनिर्मित कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होने पीपीई किट पहनकर वहां भर्ती मरीजों से बातचीत की और उनके स्वास्थ्य के बारे में एवं उन्हें मिल रही चिकित्सीय एवं अन्य सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केजीएमयू कोविड अस्पताल में आईसीयू के 14 मरीजों सहित कुल 48 मरीजों से मिलकर उनका हालचाल लिया। इस दौरान कोविड अस्पताल के इंचार्ज डॉ अविनाश अग्रवाल भी उनके साथ मौजूद थे।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत एवं मेडिकल कॉलेजों में मरीजों को दिए जा रहे चिकित्सीय सुविधाओं के संबंध में निरंतर निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने बांदा, कानपुर, लखनऊ, शाहजहांपुर, गाजियाबाद आदि जिलों में एल-2 एवं एल-3 अस्पतालों का निरीक्षण कर अब तक कुल 185 कोरोना संक्रमित मरीजों से व्यक्तिगत रूप से मिल कर उनके स्वास्थ्य के बारे में एवं उन्हें मिल रही चिकित्सीय सुविधाओं के बारे में जानकारी ले चुके हैं।