दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी का 24 घंटे के अंदर हुआ इतना बड़ा नुकसान….
January 4, 2019
नई दिल्ली, दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी का 24 घंटे के अंदर इतना बड़ा नुकसान हुआ है. आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल (Apple) की आमदनी में गिरावट के अनुमान के चलते कंपनी की मार्केट कैप कुछ घंटों में ही 5.25 लाख करोड़ रुपये तक लुढ़क गई. इससे कंपनी के शेयर में पैसा लगाने वालों को भी बड़ा घाटा हुआ है. आइए जानें 16 साल में ऐसा पहली बार क्या हुआ.
बीते 16 साल में ये पहली बार था जब एप्पल ने अपने कमाई के अनुमानों में कटौती की. इस चेतावनी के बाद कंपनी के शेयर 10 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गए. गुरुवार को एप्पल का शेयर 9.66 फीसदी टूटकर 142.19 डॉलर के भाव पर आ गया. डॉलर के रूप में शेयर में 15.73 डॉलर प्रति शेयर गिरावट रही. जबकि बुधवार को शेयर 157.92 डॉलर के भाव पर बंद हुआ था. शेयर का सबसे निचला स्तर 142 डॉलर का भाव रहा.
इस भाव पर आते ही कंपनी के मार्केट कैप में 75 अरब डॉलर यानी 7500 करोड़ डॉलर की कमी आ गई जो भारतीय करंसी में करीब 5.25 लाख करोड़ रुपये के बराबर है. एप्पल के शेयरों में पिछले 2 महीने से बड़ी गिरावट दिख रही है. पिछले साल कंपनी का मार्केट कैप 1.1 लाख करोड़ डॉलर यानी 77 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया था. तब शेयर का भाव 233.47 डॉलर हो गया था. अब उच्चतम स्तर से कंपनी का मार्केट कैप 450 बिलियन डॉलर यानी करीब 32 लाख करोड़ रुपये तक घट चुका है.
एप्पल ने एक दिन पहले ही कहा था कि उसकी कमाई 2018 की आखिरी तिमाही में अनुमान से कम रह सकती है. पहले कंपनी ने 89 अरब डॉलर के राजस्व का अनुमान लगाया था मगर बुधवार को कंपनी ने कहा कि उसे 84 अरब डॉलर की कमाई हो सकती है. बीते 16 सालों में यह पहली बार था जब एप्पल ने अपने कमाई के अनुमानों में कटौती की. इस चेतावनी के बाद कंपनी के शेयर में करीब 10 फीसदी गिरावट आई. एप्पल द्वारा बीती तिमाही में कमाई का अनुमान घटाने की एक वजह चीनी बाजार में आईफोन की बिक्री में कमी आना भी है.
एप्पल द्वारा बीती तिमही में कमाई का अनुमान घटाने की एक वजह चीनी बाज़ार में आईफ़ोन की बिक्री में कमी आना है.दूसरी ओर चीन की अर्थव्यवस्था गिर रही है और यही वजह है कि चीनी बाज़ार में आईफ़ोन कम बिक रहे हैं.एप्पल के सीईओ टिम कुक इसके लिए अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को ज़िम्मेदार मानते हैं.टिम कुक ने कंपनी के शेयरधारकों से कहा था, ‘व्यापार युद्ध का असर अब दिखन लगा है और इससे ग्राहकों का भरोसा डगमगा रहा है.’एप्पल को भले ही बहुत भारी नुक़सान हुआ हो लेकिन इस कंपनी की तिजोरियां अभी भी भरी हुई हैं और बहुत संभव है कि एप्पल किसी और क्षेत्र में अपनी कोई और नई शाखा खड़ी कर दे. इस कपंनी के पास ऐसा करने के लिए पर्याप्त पैसा है.