Breaking News

आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरि का जन्मदिन बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया

नई दिल्ली, संत समाज द्वारा स्वामी बालकानंद गिरि के जन्मदिन पर उनका भव्य अभिनंदन किया गया। इस मौके पर देश भर से अध्यात्म के दिग्गज संतों की उपस्थिति रही। स्वामी जी के शिष्यों की उपस्थिति भी भारी संख्या में रही।

शिष्य मंडल ने श्रीफल/अंग वस्त्रम/पगड़ी/पुष्पहार दे कर स्वामी जी को जन्मदिवस की शुभकामनायें दीं।

अपने जन्म दिवस के अवसर पर स्वामी बालकानंद गिरि जी ने गरीब लोगों को पौष्टिक भोजन देने के उद्देश्य से बालकानंद रसोई का उद्घाटन भी किया।

हमारे संवाददाता से बात करते हुए स्वामी जी ने बताया कि दरिद्र ही नारायण का स्वरूप है और भोजन के दान से बढ़ कर कोई अन्य दान नहीं है। इसीलिए उन्होंने पूर्व में ही यह संकल्प लिया था कि वह निर्धनों और असहायों के लिए भोजन का प्रबंध करेंगे और आज अपने जन्मदिवस के अवसर पर अपने संकल्प को मूर्त रूप देने को उन्होंने भगवान् महादेव की कृपा बताया।

गौरतलब है कि इस मौके पर देश के दिग्गज लोगों की उपस्थिति रही।

रिपोर्टर-आभा यादव