वॉशिंग मशीन से हुई बच्चे की मौत,जानिए कैसें….

नई दिल्ली, अजमान में अपने घर में एक वाशिंग मशीन में फंसने के बाद एक चार साल के बच्चे की मौत हो गई. वाशिंग मशीन में गर्म पानी भरा हुआ था, जिसमें बच्च डूब गया. लड़का अल रवाडा में अपने घर पर अपनी दादी व चाचा के साथ था, तभी अचानक वह लांड्री कमरे की तरफ चला गया.

सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील पर दिया ये बड़ा फैसला….

बंद हुए 200-500 और 2000 के नए नोट…

पुलिस अधिकारी के हवाले से  वह फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन के अंदर चला गया और दरवाजा बंद कर लिया और जिसके बाद मशीन ने धुलाई शुरू कर दी. पुलिस ने कहा कि ऐसा हो सकता है बच्चा उत्सुकतावश वॉशिंग मशीन चला गया हो और अंदर फंस गया हो. उन्होंने कहा कि इसके तुरंत बाद मशीन चलने लगी व बच्चा डूब गया.

गूगल पर Idiot लिखने पर आती है किसकी तस्वीर,बड़ा सवाल….

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे में दुर्घटना रोकने के लिए सरकार ने किया ये अनोखा उपाये..

उन्होंने कहा कि इसके तुरंत बाद मशीन चलने लगी व बच्च डूब गया. बच्चे को उसकी मां जब उसे उसकी दादी के घर लेने आई तब घटना का पता चला. बच्चे के चाचा ने वाशिंग मशीन का दरवाजा तोड़कर बच्चे का शव निकाला. बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है.

Related Articles

Back to top button