Breaking News

दिल्ली हिंसा में इन हथियारों का हुआ जमकर प्रयोग, दंगाईयों ने ढाया कहर

नई दिल्ली, अब तक दिल्ली हिंसा में मारे जाने वालों की संख्या 42 हो चुकी है और 200 से भी अधिक लोग घायल हैं।
मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।
हिंसा ग्रस्त क्षेत्रों मे कहीं नालों से शव बरामद हो रहे हैं, तो कहीं जले हुए घर और गाड़ियों से लाशें मिल रही हैं।
बड़ा सवाल उठता है कि आखिर इतनी संख्या मे लोगों की मौत कैसे हुयी है। 
दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने तबाही मचाने के लिए कई तरह के हथियारों का इस्तेमाल किया है।
इसमे मुख्य रूप से पिस्तौल या तमंचा, चाकू और अन्य धारदार हथियार, एसिड के पाउच, पेट्रोल बम, गुलेल, लोहे की रॉड और डंडे,
ईंट-पत्थर आदि का जमकर प्रयोग हुआ है।
जहां ज्यादा हिंसा हुई वहां पिस्तौल या तमंचे का इस्तेमाल हुआ है। वहीं चाकू और अन्य धारदार हथियार से कई कत्ल बेरहमी से किए गए हैं।
दिल्ली हिंसा की शुरूआत मे ही शाहरुख को पिस्तौल लहराते तस्वीरें आयीं।दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल सहित कई लोगों  की मौत गोली लगने की वजह से ही हुई।दिल्ली हिंसा मे प्रयोग किये गये हथियारों से ये तो स्पष्ट है कि दंगाई पूरी तैयारी से थे। यह एक  सुनियोजित हिंसा है।