Breaking News

आज अपना दल का स्थापना दिवस, संस्थापक डा सोनेलाल पटेल किये गये याद

लखनऊ, आज अपना दल का स्थापना दिवस है, इस अवसर पर पार्टी के संस्थापक डा सोनेलाल पटेल को याद किया गया।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं अपना दल अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी संस्थापक डा सोनेलाल पटेल को पुष्पाजंलि अर्पित की।
श्रीमती पटेल ने कहा कि गरीबों के मसीहा डॉ. सोनेलाल पटेल ने समाज के कमेरों, वंचितों, अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए आज ही के दिन राजनीतिक रूप से एक आंदोलन का आगाज किया था।
उन्होने 25 साल पहले आज के दिन 1995 को पार्टी की स्थापना की थी। समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के विकास के लिए डॉ.पटेल ने जिस पौधे को रोपित किया था, आज वह धीरे-धीरे एक वृक्ष के रूप में परिवर्तित हो रहा है। आज डॉक्टर साहब के विचार को हम सड़क से लेकर संसद तक मजबूती से रख रहे हैं।
इस मौके पर दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री श्रीमती रेखा पटेल, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल, अधिवक्ता नंद किशोर पटेल, संजय पटेल, अतुल पटेल सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।