मुख्यमंत्री योगी ने एसे मनाया, गुरू पूर्णिमा का पर्व
July 16, 2019
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में गुरू पूर्णिमा का पर्व मनाया। योगी ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए गुरू नानक देव और गुरू गोविन्द सिंह के उदाहरण दिये। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति गुरू और शिष्य के बीच संबंध और अनुशासन को प्रोत्साहित करती है।
उन्होंने कहा कि जब देश के लोग विदेशी आक्रमणकारियों की चुनौती का सामना कर रहे थे, तब गुरू नानक देव और गुरू गोविन्द सिंह ने देश के मान-सम्मान की रक्षा की थी। योगी ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि धर्म समाज को कल्याणकारी कार्य करने के लिए प्रेरित करता है।
उन्होंने कहा, ‘गुरू महाराज (महंत अवैद्यनाथ) हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनका आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ रहेगा। हम उनके दिखाये गये गौसेवा के रास्ते का अनुकरण कर रहे हैं, शैक्षिक संस्थान और अस्पताल स्थापित कर रहे हैं और वनवासियों का कल्याण सुनिश्चित कर रहे हैं।’’गुरू और धर्म के महत्व का उल्लेख करते हुए योगी ने कहा कि गुरू समाज को आलोकित करता है और समाज को सही पथ पर ले जाता है।