इन सरकारी कर्मचारियों को लेकर सरकार ने किया बड़ा ऐलान
March 5, 2019
नई दिल्ली,सरकार ने अब आम चुनाव को देखते हुए सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है।ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शहरी स्थानीय निकाय के कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग की अनुशंसा के अनुसार वेतन वेतन देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री कार्यलय से जारी बयान के अनुसार, नया वेतनमान 1 अप्रैल 2016 से ही लागू हो जाएगा। हालांकि, शहरी स्थानीय निकाय को अपने स्वयं के राजस्व से अतिरिक्त खर्चों को पूरा करना होगा। इससे पहले राज्य सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए डीए में 3 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की थी।
रसोई गैस सिलेंडर हुआ इतना महंगा,कीमत जानकर रह जाएगें हैरान…
इससे पहले महाराष्ट्र में सरकार ने राज्य के स्कूल शिक्षकों को खुशखबरी दी थी। महाराष्ट्र शालेय शिक्षण व क्रीडा विभाग ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया था कि अब सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ शिक्षकों को भी 7वें वेतन आयोग का लाभ मिलेगा।
जारी की गई नोटिफिकेशन में बताया गया कि, राज्य के पूर्णकालिक अध्यापक और फैकेल्टी के कर्मचारियों के साथ प्राइवेट स्कूल की शिक्षकों को भी सातवें वेतन आयोग का फायदा होगा। हालांकि महाराष्ट्र निजी स्कूलों के लिए नियम, 1977 के तहत सेवा की शर्तें लागू होंगी। 7वें वेतन आयोग के तहत भत्तों में 1 जुलाई, 2017 से बदलाव कर लागू किया जाएगा।