कल से तीन दिनों तक इन राज्यों में होगी भारी बारिश…
August 5, 2019
नई दिल्ली, उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी व आसपास के क्षेत्रों में बन रहा निम्न दाब क्षेत्र 48 घंटे में प्रभावी होगा। जिसके कारण छह से आठ अगस्त तक राज्य के दक्षिणी, उत्तर-पूर्वी, मध्य, उत्तर-पश्चिमी व दक्षिण-पश्चिमी जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है। जारी अलर्ट के अनुसार सोमवार व मंगलवार को रांची समेत आसपास के क्षेत्रों में दो या दो से अधिक बार मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि बुधवार व गुरुवार को मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिक आरएस शर्मा ने बताया कि छह अगस्त को राज्य के दक्षिणी व उत्तर पूर्वी जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। सात अगस्त को रांची सहित मध्य, दक्षिणी व उत्तर-पूर्वी जिलों में एक-दो स्थानों पर व आठ अगस्त को राज्य के उत्तर-पश्चिमी व दक्षिण-पश्चिमी जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।