यह घटनाक्रम ऐसे वक्त हुआ है जब देश में हो रहे सात-चरण के मतदान का पहला चरण पूरा हुआ है। लोकसभा चुनाव के सातों चरण 19 मई को समाप्त हो रहे हैं। चुनाव आयोग ने बृहस्पतिवार को कोयंबटूर से पिछले महीने के अंत में जब्त किये गये 149 किलो सोने के आभूषण को लौटाने का आदेश दिया है।आभूषण उद्योग को बड़ी राहत मिली है।
चुनाव आयोग के निर्देश पर स्थानीय पुलिस वालों ने देश भर में सोने / सर्राफा की खेपों को जब्त किए जाने के बाद सर्राफा उद्योग को नुकसान हुआ था और वे रोष में थे। उद्योग यह दावा करता रहा है कि ये सारी घटनायें सभी आवश्यक दस्तावेजों के होने के बावजूद हुआ। एक विशेष मामले में स्थानीय अधिकारियों ने पिछले महीने के उत्तरार्द्ध में आचार संहिता के उल्लंघन किये जाने का हवाला देते हुए तमिलनाडु के कोयम्बटूर में 149 किलो सोने के आभूषणों को जब्त किया था, जिसे बृहस्पतिवार को लौटा दिया गया।
अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद की अध्यक्ष अनंत पद्मनाभन ने बताया कि चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र ने कोयम्बटूर की जब्त किय गये आभूषणों को लौटाने का आदेश दिया। परिषद ने जब्त की गई पकड़े गये ऐसी घटनाओं की संख्या या जब्त किये गये आभूषण की मात्रा के बारे में कोई पुष्टि नहीं की। उन्होंने इतना कहा कि ऐसी कई घटनायें हुई थी और कोयंबटूर में सबसे अधिक जब्ती हुई थी।