नई दिल्ली,जेल तोड़कर कैदियों के भागने की ताजा घटना में आज एक इंडोनेशियाई जेल से बड़ी संख्या में कैदी फरार हो गये जिनमें से 115 को पकड़ लिया गया है और कई अब भी फरार हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जेल में पहले एक झगड़ा हुआ और बाद में कैदियों ने वहां पर आग लगा दी. इस दौरान 100 से ज्यादा कैदी जेल तोड़ने में कामयाब हो गए. यह जेल सुमात्रा के साइक जिले में स्थित है. स्थानीय टीवी पर दिखाई गई फुटेज में यह साफ देखा जा सकता है कि जेल में भीषण आग लगी है. गौरतलब है कि इंडोनेशिया में जेलों की हालत काफी खराब है और यहां पर कैदियों का फरार होना आम बात है.
पुलिस ने दावा किया है कि जेल से फरार होने के कुछ ही देर बाद पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए 115 कैदियों को फिर एक बार पकड़ लिया है. रिआऊ प्रांत के पुलिस चीफ विडोडा इको ने बताया कि जेल में 650 से ज्यादा बंदी हैं. अभी भी कई कैदियों के फरार होने की आशंका है. फरार हुए कैदियों को पकड़ने के लिए स्थानीय पुलिस सेना का भी सहयोग ले रही है और आस पास के इलाकों में छानबीन अभी भी जारी है.
पुलिस के अनुसार जेल में दंगा उस समय भड़का जब सुरक्षाकर्मियों ने कुछ कैदियों को नशा करते पकड़ लिया. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन को पीटना शुरू किया. इस दौरा कैदी भड़क गए और उलटा हमला कर दिया. इस दौरान तीन कैदियों को चाकू मारा गया और वहीं एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी.