पीएम मोदी ने चुनावी मंच से पहली बार लगवाए ये नारे…
May 1, 2019
अयोध्या ,पीएम नरेंद्र मोदी ने आज अयोध्या की रैली में राम, रामायण से लेकर आतंकवाद का जिक्र किया. पीएम ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए अपनी सरकार द्वारा आतंक के खिलाफ उठाए गए सख्त कदमों को सामने रखा. पीएम मोदी ने राम मंदिर निर्माण को लेकर कोई बात नहीं की लेकिन सभा के आखिर में जय श्रीराम के नारे लगवाए. ऐसा पहली बार हुआ है कि पीएम मोदी ने अपनी सभा में जयश्री राम के नारे लगवाए हो.
अयोध्या मुख्यालय से 25 किमी दूर मया बाजार में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह मर्यादा पुरुषोत्तम राम की धरती है, स्वाभिमान की धरती है. यही स्वाभिमान पिछले पांच साल की सरकार में दिखा है. मजबूत भारत के निर्माण के बीच सपा हो, बसपा हो या कांग्रेस. इनकी सच्चाई जानना जरूरी है.
पीएम मोदी ने यहां कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा “पिछले 60-70 सालों से हर चुनाव में गरीबी हटाओ का नारा उछालने वाली कांग्रेस को श्रमिकों की चिंता करनी चाहिए थी कि नहीं? हमारे देश के 40 करोड़ से ज्यादा श्रमिकों की इन पार्टियों ने कभी परवाह नहीं की. गरीबों को वोटबैंक में बांटकर इन लोगों ने सिर्फ अपना और अपने परिवार का फायदा कराया.