बाघों के हमले से दुनिया के सबसे बड़े रिंग मास्टर की मौत…
July 6, 2019
नई दिल्ली, इटली के सबसे बड़े सर्कस सिरको ओरफी में बाघों के हमले से दुनिया के सबसे बड़े रिंग मास्टर एटोर वेबर की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, रिंग के अंदर चार बाघ थे। 61 वर्षीय एटोर वेबर अपने अगले शो की तैयारी कर रहे थे। तभी एक बाघ ने उन्हें नीचे गिरा दिया। इसके बाद तीन अन्य बाघों ने भी उन पर हमला कर दिया और उनकी मौत हो गई।
जानकारी अनुसार वेबर की मौत के बाद भी इन चारों बाघों ने उन्हें नहीं छोड़ा और वे उनके शरीर के साथ लगभग आधे घंटे तक खेलते रहे। यह खौफनाक मंजर रिंग के बाहर मौजूद डाक्टरों के सामने हुआ, लेकिन वे वेबर को बचा नहीं सके। हालांकि, वेबर के सहयोगी ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वे इसमें सफल न हो सके। इटालियन पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
डाक्टरों का कहना है कि इस हमले के दौरान वेबर गंभीर रूप से चोटिल हो गए। उन्हें रीढ़ की हड्डी में ज्यादा चोट आई थी। इससे उनकी मौत हो गई। इनकी मौत के बाद अब यह स्पष्ट नहीं है कि इन बाघों का क्या होगा। हालांकि, इन बाघों को ब्रिंडसी के जू सफारी में भेज दिया गया है। यह हमला गुरुवार के शो से लगभग एक घंटे पहले हुआ था। गौरतलब है कि बारी में सिरको ओरफी शो 15 जून से जारी है और 14 जुलाई तक चलने वाला है। इस हमले के बाद अब यह साफ नहीं है की आगे यह शो जारी रहेगा या नहीं।