सीएम योगी के राम मंदिर निर्माण को लेकर दिये गये बयान पर अखिलेश यादव ने आज फिर चुटकी ली. आचार्य नरेंद्र देव के समाधि स्थल पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम योगी कमाल के हैं। सीएम जो बोलते हैं, अच्छा बोलते हैं.
वहीं, अखिलेश यादव ने ट्वीट करके भी सरकार के भांग की खेती की अनुमति देने के निर्णय पर आगाह किया. उन्होंने लिखा कि औषधीय उपयोग के लिए भांग की खेती की अनुमति तभी तक ठीक है, जब तक उस पर पूर्ण नियंत्रण हो. नहीं तो नशीले पदार्थों की आसानी से उपलब्धता नशाखोरी और चिलमबाजी को प्रोत्साहित करेगी, जो लोगों को मानसिक-शारीरिक रूप से बीमार करेगी. जिसका ख़ामियाज़ा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ेगा.
नक्सली हमले पर अखिलेश यादव ने कहा कि दुख है कि एक पत्रकार की जान चली गई. कई बार ऐसी घटनाएं हुईं हैं. जवान लगातार वहां पर मर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है. प्रदेश सरकार को भी जवाब देना पड़ेगा. जनता निर्णय लेगी और ऐसी ताकतों को कमजोर करेगी.