अखिलेश यादव ने योगी सरकार को वादा याद दिलाने के लिए किया ये काम….
August 13, 2018
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को वादा याद दिलाने लिए ये काम किया.
सपा पार्टी कार्यालय में आज अखिलेश यादव ने बाराबंकी के 14 और सीतापुर के पांच मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप बांटे. इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाने के साथ-साथ प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला.
अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी के टॉपर्स को हम लैपटॉप देकर प्रदेश सरकार को ये याद दिला रहे हैं कि उन्होंने अपने वादों को पूरा नहीं किया है. हम कम बच्चों को लैपटॉप दे पाए है, सरकार आगे आए और बच्चों से किए वादों को पूरा करे. उन्होंने कहा कि लैपटॉप घर में पहुंचता है तो बच्चों के साथ परिवार भी आगे बढ़ता है.