लालू यादव से मिले अखिलेश यादव, दिल्ली का राजनैतिक पारा चढ़ा
April 4, 2018
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. दो दिग्गज नेताओं की मुलाकात से दिल्ली का राजनैतिक पारा चढ़ गया है.c
अखिलेश यादव आज सुबह राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मिलने दिल्ली में एम्स अस्पताल पहुंचे. अखिलेश यादव ने लालू यादव से उनकी तबियत का हाल चाल जाना. बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में रांची में जेल की सजा काट रहे लालू यादव को बेचैनी की शिकायत के बाद 17 मार्च को राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) में भर्ती कराया गया था. जहां से लालू यादव को विशेष इलाज के लिए दिल्ली के एम्स रेफर किया गया है. वह मेडिसिन विभाग में भर्ती हैं. उनके रक्त में शुगर की मात्रा थोड़ी बढ़ी हुई है और गुर्दे में संक्रमण है.
दो दिग्गज नेताओं की आज की मुलाकात से दिल्ली का राजनैतिक पारा चढ़ गया है. लालू यादव ने जिस तरह से केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है, उसकी तारीफ पूरे देश मे हो रही है. क्योंकि सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग से डरे हुये कई विपक्षी नेताओं मे पीएम मोदी के खिलाफ बोलने की कोई हिम्मत नही कर पा रहा है.
कुछ दिन पहले ही केन्द्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने एम्स जा कर लालू यादव से मुलाकात की थी और उनकी तबीयत के बारे में हालचाल पूछा था. लालू यादव से मुलाकात के बाद मंत्री ने ट्वीट कर यह जानकारी दी थी. अखिलेश यादव के लालू प्रसाद यादव से मिलने के बाद महागठबंधन की संभावनायें तेज हो गयीं हैं. सूत्रों के अनुसार यह संभावना है कि जल्द ही बसपा की के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती भी लालू यादव से मुलाकात कर सकतीं हैं.