अखिलेश यादव ने बैंक एटीएम में कैश की किल्लत पर कहा कि यह बहुत बड़ी साजिश है कि रुपया खत्म हो गया है. अखिलेश ने साथ ही केंद्र सरकार को भी घेरते हुए कहा कि ये भी देखना होगा कि कहीं केंद्र के इशारे पर जमाखोरी तो नहीं हो रही है?
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर जमाखोरी हो रही है तो सवाल ये उठता है कि सरकार क्या कर रही है? जो लोगों की आवश्यकता है, अगर कैश नहीं होगा तो व्यापार पूरी तरह से ठप हो जाएगा. उन्होंने कहा कि ऐसे तो भारत की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से ठप हो जाएगी. सबसे ज्यादा इस समस्या का गरीब को नुकसान होगा.
अखिलेश ने कहा कि इसकी जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की है. इन्होंने नोट भी ज्यादा छपवाएं हैं, तब भी एटीएम में कैश ना होने की समस्या लगातार बनी हुई है. यह देश की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है. रुपए की जमाखोरी अगर कोई कर रहा है तो उसकी भी जांच होनी चाहिए. ये सरकार की जिम्मेदारी है. कहीं ऐसा तो नहीं है कि सरकार के इशारे में जमाखोरी हो रही है? इस पूरे मामले पर जांच होनी चाहिए और मुझे ऐसा लगता है कि यह बहुत बड़ी साजिश है.