गोरखपु, रायबरेली में ट्रेन हादसे के दूसरे दिन पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर डोमिनगढ़ रेलवे स्टेशन पर आज दोपहर बड़ा हादसा टल गया. काठगोदाम से हावड़ा की ओर जाने वाली बाघ एक्सप्रेस के एक एसएलआर बोगी के चार पहिए बेपटरी हो गए. जोरदार आवाज के बाद ग्रामीणों ने चलती ट्रेन को रोकने के लिए आवाज देना शुरू किया. ट्रेन के पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को सकुशल रोक लिया. हादसे में कोई भी यात्री हताहत नहीं है.
सूचना पर रेलवे के अधिकारियों के साथ ही जिलाधिकारी और एसएसपी भी मौके पर पहुंचे. जिलाधिकारी के.बिजेन्द्र पाण्डियन ने बताया कि करीब एक बजे बाघ एक्सप्रेस का पिछला कोच पटरी से उतर गया. हादसे में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है. फिलहाल कोच को ट्रैक पर लाने का काम किया जा रहा है. हादसे की वजह पर उन्होंने कहा कि यह टेक्निकल मामला है, जांच के बाद ही पता चलेगा. उन्होंने कहा कि आधे एक घंटे में रूट क्लियर हो जाएगा.
इससे पहले बुधवार को न्यू फरक्का एक्सप्रेस की पांच बोगियां रायबरेली के हरचंदपुर आउटर पर पटरी से उतर गई थी. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी जबकि 24 लोग घायल हुए थे. मामले में रेलवे ने कार्रवाई करते हुए बछरावां के सीनियर सेक्शन इंजीनियर विनोद कुमार शर्मा, इलेक्ट्रिकल सिग्नल मैन्टैनेर अमरनाथ को तत्काल प्रभास से निलंबित कर दिया है.