इन पांच राज्यों में एक साथ हो सकतें हैं, विधानसभा चुनाव ?
September 13, 2018
नई दिल्ली, पांच राज्यों में एक साथ विधानसभा चुनाव करा सकता है। सूत्रों के अनुसार, चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव कराने के लिये गंभीरता से विचार कर रहा है।आठ अक्तूबर के बाद किसी भी समय चुनाव कराए जा सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार, चुनाव आयोग इस साल जिन पांच राज्यों में एक साथ विधानसभा चुनाव करा सकता है, उनमें- मध्यप्रदेश, मिजोरम, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना शामिल है। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होने की संभावना है जबकि बाकी के चार राज्यों में एक चरण में ही मतदान हो सकता है।
विधानसभा चुनाव कराने की तैयारियां तेज करते हुए चुनाव आयोग ने तेलंगाना में चुनाव की घोषणा की थी कि आठ अक्तूबर को आखिरी वोटर लिस्ट जारी होगी। चुनाव आयोग ने राज्य विधानसभा को समय से पहले भंग किए जाने के बीच वोटर लिस्ट में संशोधन की प्रक्रिया रोक दी थी। आठ अक्तूबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।
नई मतदाता सूची सामने आने के बाद ही चुनाव आयोग कानूनी रूप से चुनाव कार्यक्रम घोषित करने के लिए तैयार होगा। सूत्रों के अनुसार, चुनाव आयोग इस साल मध्यप्रदेश, मिजोरम, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना इन सभी पांच राज्यों मे चुनाव करा सकता है।