नई दिल्ली, स्लीपर बस में सफर करने वालों के लिए बुरी खबर है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की अनुबंधित स्लीपर बस का सफर 10 फीसदी तक महंगा हो सकता है। दरअसल, 36 सीटर स्लीपर बसों में सीटें कम करके 30 सीटें करने की योजना है।
इससे किराये में किलोमीटर के आधार पर बढ़ोतरी तय है। निगम के बेड़े में 45 नई स्लीपर बसें शामिल होने जा रही हैं। ये बसें लखनऊ से दिल्ली के अलावा प्रदेश के कई रूट एवं राज्यों के बीच चलेंगी।
चार नवंबर एक स्लीपर बस आलमबाग बस टर्मिनल से आनंद विहार बस टर्मिनल के बीच चल रही है, जिसका किराया 1175 रुपये तय था। नई स्लीपर बस में यह किराया बढ़कर 1300 रुपये तक हो जाएगा।